Thursday, March 4, 2010

हैदराबाद की हवाई दुर्घटना

पवन हंस हवाई जहाज जो की नेवी के बेड़े में पिछले २५ वर्ष से सम्मिलित थे ,कल जब वो हैदराबाद में अपने करतब दिखा रहे थे तो उनमे से एक में अचानक कूच गड़बड़ी होने लगी तो उसमे जो २ पाइलट थे हो सकता है उन दोनों ने जहाज को बचाने हेतु प्रयत्न करते करते स्वर्गवासी हो गए परन्तु ना तो जहाज को और नाही स्वयम को बचा पाए ,यह सब देखकर अति दुःख हुआ ,प़र सोचने का विषय ये है की जब वो जहाज इतने पुराने और बेकार हो चुके थे तो उनको बेड़े से आज से पहले ही क्यों ना हटा दिया गया था ,अगर ऐसा होता तो कम कम २ जाने तो बचाई जा सकती थी ,प़र भाई ये हिन्दुस्तान है यहाँ जब दुर्घटना हो जाती तो प्रिकोशन लिया जाता है ,उससे पहले नहीं ,आखिर हम कब जानेंगे अपने आदमियों की कीमत ,कम से कम सरकार को और नेव्वी को तो अब समझ लेना चाहिए

No comments:

Post a Comment