Monday, May 24, 2010

आज २४ मई को ऐ ,सी पी कोर्ट जहाँगीर पूरी कोर्ट गए

आज प्रेम और उसके दोनों बेटो के ऐ ,सी,पी,कोर्ट जहांगीरपुरी में कलंदरों कि तारीख थी तो उन्होंने शिकायत करता मधु चौहान और मीनाक्षी चौहान को भी अपने ब्यान देने के लिए बुलाया था तो जब मजीस्ट्रेट साहब आये और उनके सामने पेश हुए तो उनकी वकील जो भी बोल रही थी वो सब झूठ था ,खैर मीनाक्षी ने साहब को जब एल ,जी साहब का ऑर्डर दिखाया तो उसने कागज़ आगे बढ़ा दिए और कहा कि ब्यान दर्ज कराओ ,और जब ब्यान दर्ज करा रहे थे तो हम सबको तो बाहर निकाल दिया और मीनाक्षी का ब्यान दर्ज करने लगा परन्तु प्रेम ,उसका वकील और मनीष उसके सामने खड़े होकर बराबर उसको घूर रहे थे ,ये सब मैंने अन्दर कमरे में जाकर देखा तो आई ,ओ को कहा कि आप इन सभी विरोधी मेंबर को भी तो बाहर निकालो .परन्तु वो मुझको समझाने लगे तो उसकी वकील बोली कि मैं इनकी वकील हूँ ,मैं बाहर नहीं जाऊँगी मैंने कहा कि शायद ऐसा कोई क़ानून नहीं है ,मैंने कहा आप चुप रहिये वो इतना कहते ही भभक उठी और बोली तू क्या मुझे गोली मार देगा और क्या कर लेगा मेरा ,मैंने कहा कि मैं गोली क्यों मारूंगा ,इसके बाद मई चुप हो गया और आई ,ओ बाहर आ गए वहाँ आकर फिर कुछ बोलने लगी मैं भी चुप ना रह सका और मेरी वकील से काफी तू तू मैं मैं हो गयी ,और फिर आई ,ओ ने हमको १८ /६/१० शुक्रवार कि तारीख दे दी और हम घर वापिस आ गए ,मुझे पता नहीं था कि वो इतनी गन्दी ओरत है वरना मैं उसके मुंह ही नहीं लगता ,
जब हम १८ जून १० को जहांगीरपुरी पुलिस कोर्ट गए तो हम पहले ही वहाँ के आई ओ को मिले और उसको सारी बात समझा दी ,उस दिन आराम से मीनाक्षी और उसकी मम्मी के ब्यान आसानी से दर्ज कर लिए गए यद्यपि प्रेम और उसके वकील ने कुछ व्यवधान डालने का प्रयत्न भी किया प़र आई .ओ कि सूझ बुझ से से सब कुछ सही हो गया ,उसके बाद अगली तारीख २७जुलाइ १० दे दी गयी ,

Saturday, May 22, 2010

विमान हादसा

शनिवार के सुबह जो विमान हादसा मग्लोर में हुआ यह अति वीभत्स और भयावह हादसा था उस फ्लाईट में लगभग १६६ यात्री सवार थे जिनमे से केवल ८ यात्री ही जीवित बच पाए और बाकी १५८ यात्री हादसे का शिकार हो गए ,ये फ्लाईट सूदी अरब से सुबह ६ .२५ प़र पहुंची थी और मंगलोर एअरपोर्ट प़र आते ही हादसा हो गया ,हम सन=मस्त देश्वाशी इस प्रलयकारी हादसे कि भर्त्सना करते हैं और इश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हादसे में शिकार हुए व्यक्तियों को अपने चरण कमलों में स्थान दें ,यही हमारी स्वर्गवासी आत्माओं के लिए सच्ची श्राधान्जली है इश्वर उनके परिवारजनों को भी शान्ति देवें

शेखावत जी का निधन

हमारे भूतपूर्व उपराष्ट्र पति स्वर्गीय शेखावत जी का लम्बी बिमारी के बाद स्वर्गवास हो गया जिससे समस्त राजपूत बिरादरी ही नहीं बल्कि देश कि जनता को हिला कर रख दिया ,उनके निधन से देश को भारी क्षति हुई है ,उनका जीवन अत्यंत सादगी पूर्ण था और उन्होंने अपना करियर एक थाणे के सिपाही से शुरू करके देश के एक महत्त्वपूर्ण पद को प्राप्त करके सुशोभित किया ,ऐसी महान विभूति को मैं कांति प्रकाश चौहान महासचिव अखिल भारतीय राजपूत कल्याण संगठन ,बी ३२२ सरस्वती विहार से अपने समस्त राजपूत भाइयों और पदाधिकारियों सहित अश्रुपूर्ण श्रधान्जली अर्पित करता हूँ और भगवान् से प्रार्थना करता हूँ कि वो उनको अपने चरण कमलों में स्थान दें

Monday, May 3, 2010

हनुमान जी मरघट वाले

आज सुबह हम आर ,एन शर्माजी से ११ बजकर ४० मिनट प़र उनके दफ्तर में मिले ,बातें तो सब ठीक प्रकार से ही हुई प़र लगता था कि जैसे वो कुछ हमसे छुपा रहे थे ,हो सकता है कि जी ,क्यु ,डी का मामला हो ,वो कुछ गिल्टी भी फील कर रहे थे ऐसा उनकी बॉडी लेंगवेज से पता लग रहा था ,जो कुछ उन्होंने पी ,पी के लिए किया हमारा नुक्सान करके उसको उन्होंने कन्फेस किया और भविष्य में हमारी मदद करने का भी वायदा किया ,जो दाग उनके कारण मुझे लगा उसके लिए वो माफ़ी तक ही सिमित रहे ,उसके बाद हम वापस घर आते हुए मंदिर होते आये परन्तु हनुमान जी के दर्शन नहीं हुए क्योंकि मंदिर १० बजे बंद हो जाता है अत:हम बाहर से ही दर्शन करके आ गए और फिर सीधे घर आये