Wednesday, February 29, 2012

U,.P vidhaan sabhaa chunaaw

उत्तर प्रदेश में पोलिंग खत्म हो चुकी है अब गिनती वाले दिन सबकी पोल खुलती देखना ,किस किस पार्टी का मुख्य मंत्री बनता है ,जब गिनती हो जायेगी तो सबके चेहरे देखने लायक होंगे ।

Sunday, February 19, 2012

JUNAAGARH KE MELE MEN 8 BHAKT MRE (DUKHAD SAMAACHAR )

जूनागढ़ के एक मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों की भीड़ उम्र पड़ी जिसका नतीजा ये हुआ की ८ भक्तों की वहीँ पर म्रत्यु हो गई उसके लिए आत्मा अति दुखी हो गई .इश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे हमतो प्रभु से यही परे कर सकते हैं आप भी अवश्य प्राय करें 

Tuesday, February 14, 2012

ghoorti nigaahenj

प्रत्येक आदमी की निगाहें आपको अलग अलग नजरिये से देख रही हैं
कोई व्यक्ति आपकी जेब को देख रहा है ,और सोच रहा है की आपकी जेब में रखा माल कैसे पार किया जाय
कोई व्यक्ति  आपके मोटे या सूखे पेट को देख रहा है और हिसाब लगा रहा है की आपकी हालत कैसी है ताकि उसके हिसाब से आप से बातचीत की जाए ,यदि आप मोटे हैं तो आपसे दोस्ती कैसे कीं जाए और यदि आप सूखे हैं तो आपको धक्का कैसे दिया जाए ।
यदि आप अच्छे बिजनेसमेन है तो आपके साथ क्या किया जाए जिसके कारण आपसे कुछ फायदा लिया जाए ।
यदि आप सरकार में उच्च पदाधिकारी है तो आपसे कैसे काम करवाया जाए ।
यदि आप बड़े नेता आदि हैं तो आपके साथ फोटो किस तरह खिचवाया जाय और उसको कहाँ लगाकर नेता से दोस्ती का लाभ उठाया जाय । यदि नेतागिरी करनी है तो टिकिट लेने हेतु आपका  सहयोग कैसे लिया जाए ।
यदि आपके पास काफी तादाद में प्रोपर्टी है तो उसको कैसे घेरा जाय ।
यदि आपके पास  अच्छी कार है तो उसमे कैसे सवारी की जाए या उसे कैसे उठाया जाए ।
यदि आप दिन्दूनी रात चोगुनी तरक्की कर रहे हैं तो आपकी टांग किस तरह खिंची जाए ।
यदि आप प्रितिष्ठित व्यक्ति है तो आपकी बेइज्जती कैसे की जाए ।
यदि आप गुनाहगार नहीं हैं तो आपको किस प्रकार गुनहगार घोषित किया जाय ।
यदि आपके परिव्वर में सुख सांति है तो अशांति कैसे फैलाई जाए ।
यदि कोई आपका परम मित्र है तो उसके साथ आपकी दुश्मनी कैसे कराई जाए
यदि आप बहुत मालदार है तो आपको गरीब या भिखारी कैसे बनाया जाय ।
यदि आपने जेल नहीं देखि है तो आपको जेल की रोटी कैसे खिलवाई जाए ।
उपरोक्त बातों के अलावा और भी बहुत सी ऐसी बातें हैं जो मैं भी नहीं जानता ।
उपरोक्त बातों के बारे में कोई भी कुछ भी नहीं जानता क्योंकि ऐसी बातें सोचने का समय किसी के पास नहीं हैं
उपरोक्त बातों को जानकार सजग रहने की चेष्टा करें ।