Saturday, March 26, 2016

ANDH BHKT

अंध  भक्त वो ही हैं
जो अंग्रेजों के जमाने में
तलुए चाटते रहे ,
 कांग्रेस के जमाने में
पत्ते चाटते रहे ,
 भाजपा के इस युग में
जूठन चाटते  रहे ,
और जिसने भी
नेक सलाह दी तो
उसे सबक सिखाते रहे ।
 

Monday, March 14, 2016

hnsee

     हंसी जब गरीबों  के ओष्ठों पर मयूर जैसी
     थिरकती है तो कुछ और ही बात होती है ,
     यौ तो अमीरों की हंसी दिन भर देखते हैं
     परन्तु वो सदैव बनावटी ही प्रतीत होती है    ,
     दो सूखी रोटियां उदरस्थ हो जाने  भर से
     जो आत्म संतुष्टि गरीब को प्राप्त होती है ,
     करोडो रुपया पानी की भांति बहाने पर भी
     किसी अमीर को कहाँ  कभी प्राप्त होती है ,
     तड़फते रहते हैं अमीर क्षणिक हंसी हेतु
    जैसे ही मिलती है तो परेशानी सामने होती है ,
    गरीब  को जब आती है तो आती ही रहती है
     सब कष्ट दर्द मिटा ओतप्रोत कर  देती  है

Wednesday, March 9, 2016

nek salah

 एक बात बोलूं ,
कभी भी किसी के साथ
पग से पग मिलाकर मत चलो
यदि वो डूबेगा तो
तुम भी बच नहीं पाओगे ,
यदि थोड़ा फासला रखोगे
तो उसे देखकर
सतर्क हो जाओगे और
डूबने से अवश्य  बच जाओगे ,

Tuesday, March 1, 2016

एक शायर की शादी के कुछ दिन बाद का ये शेर है ।
जिनके कल तक हम महबूब हुआ करते थे
आज वो हमारे महबूब बन गए हैं
वो आराम फ़रमा रहे हैं बिस्तर पे
और हम जमीं पे  शादी की इबारत लिखरहे हैं