Wednesday, May 25, 2016

प्रेम पत्र पढ़ने  तो अब भूल  ही गए
लिफाफा देखकर ही मन मसोस लेते हैं ।

 

Friday, May 20, 2016

ek nek salah

मेरा ,हमारा और आप सभी का वो ही सच्चा मित्र है " जो आपकी   कमियों ,खामियों को आपके सम्मुख उजागर करके आलोचना करता है क्योँकि वो आपकी कमियों को आपके द्वारा ही समाप्त करवाकर आपको एक शुद्ध और शक्तियुक्त स्तम्भ  देखना चाहता है ।
और जो व्यक्ति हम सभी की कमियों और खामियों को अनदेखी कर बजाय आलोचना के यश प्रसंशा करता   है वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है क्योँकि वो आपको धीरे धीरे  क्षय होता देखकर समूल नष्टता की और अगर्सर कर रहा है ।

Wednesday, May 11, 2016

ansuljhaa sawal

 जब भी कोई किसी को उधेड़ता है
तो सर्व प्रथम जिगर को टटोलता है
और जब वहां कुछ भी नहीं मिलता
फिर इधर ,उधर उंगलियां घुसेड़ता हैं
जब सब करने पर कुछ नहीं मिलता
तो फिर नाक मुंह भी  सिकोड़ता है
फिर पश्चाताप के कारण उद्विग्न हो
फिर अपनी आत्मा को झिंझोड़ता है ।

मैंने लिख दिया है अब अनुमान लगाना आपका काम है की मैं क्या कहना चाहता हूँ

Tuesday, May 10, 2016

मैंने तो हमेशा उनको ,
अपनी धड़कनों में बसा के रखा ,
पर वो हैं कि मेरी धड़कनों को भी
बेवफा का खिताब दिए जा रहे हैं,
किसी को मुहब्बत करना भी अब
भरोसे के काबिल नहीं रह गया है
हम उनको खुशियां दे रहे हैं और वो
घाव देकर नमक भी मले जा रहे हैं ।

Monday, May 9, 2016

आज फिर किसी ने अपने ही हाथों से
उस मासूम आईने को तोड़ा है
जिसने सदा बुरा काम करने से पहले
उसके दिल को बार बार झिंजोडा है  ।

इश्क़ ,मुहब्बत ,प्यार , वफ़ा
सब किस्मत का फेरा है ,
जब किस्मत ना देती साथ
तो ना कोई तेरा है और
नाही कोई भी मेरा है
ये दुनिया रेन बसेरा है ।

Wednesday, May 4, 2016

ek nek salah

यदि हम सभी अपने माँ बाप को मात्र कोई भी भगवन मान लें जैसे ,सीता राम , राधा कृष्ण ,या पारवती शिव ,और उनकी पूजा मात्र  ऐसे ही २ या ४ मिनट मिनट करें जैसे कि आप  भगवानों की करते हैं और भोग भी वैसे ही लगाएं जैसे की भगवन को लगाते हैं हैं तो मैं ये गारंटी देता हूँ कि किसी भी वृद्ध जन  वृद्ध आश्रम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योँकि बुढ़ापे में प्रत्येक व्यक्ति को मात्र मान और कुछ भोजन ,जो की भोग से ही काम चल जायेगा ,आवष्यकता होती है और हमारे सभी के घरों में भी सुख शांति का वातावरण बन जायेगा ,
क्योँकि वृक्ष और बुजुर्ग बुढ़ापे में फल भी नहीं देते तो छाँव अवश्य देते हैं ,इसलिए इन दोनों को कभी भी बेकार मत समझो ।