Sunday, March 16, 2014

मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं

राहुल का राहु और केजरीवाल का केतु दोनों ही नरेंद्र मोदी को हराने के लिए जी जान से  लगे हुए हैं और ये भी सम्भावना है कि नरेंद्र मोदी जी वाराणसी से चुनाव हार जाएँ ,तो आधी शक्ति तो उनकी उन्हींकी पार्टी में समाप्त हो जायेगी ,दुसरे नेता उनके विरोध में खड़े हो जायेंगे ,जिसके कारण वो प्रधानमंत्री ना बन पाएं ,|
दुसरे वाराणसी में मुसलामानों कि तादाद भी काफी है जो कि पूरी तरह इनके विरोध में  हैं और मुस्लिम उनको वोट नहीं देंगे ,रही हिन्दू वोटों कि बात तो वो कोंग्रेस ,केजरीवाल और मोदी जी में विभाजित हो जायेंगे ,और मुस्लिम वोट या तो किसी मुस्लिम कैंडिडेट को चले जायेंगे चाहे वो किसी भी पार्टी या निर्दलीय ही क्यों ना हो ,या फिर कोंग्रेस या केजरीवाल को विभाजित हो जायेंगे ,क्योंकि मुजफ्फरनगर काण्ड के कारण मुस्लिम मोदी ही नहीं अपितु भाजपा के विरोध में खड़े हो गये हैं ,वो कहते हैं कि वो अपना वोट गड्डे में फेंक देंगे पर भाजपा कोनहीं देंगे
वैसे भी उत्तर परदेश में अभी तक जितने भी चुनाव होते हैं वो सभी जातीयता के आधार पर ही होते हैं ,यादव वोटो को काटने कि ताकत किसी में भी नहीं है ,दुसरे मायावती के वोटों को भी काटना बड़े खांडे की  खीर है फिर आप सोचिये कि मोदी जी के लिए किसके वोट बचे जिससे कि वो जीत जायेंगे 
कुछ हिन्दू मतदाता भी उनके विरुद्ध हैं क्योंकि भाजपा ने वायदे तो बहुत किये पर राम मंदिर आजतक नहीं बनवा पाये और इस बार तो बनवाने का नाम भी नहीं लिया |
और भी बहुत से समीकरण हैं जो मोदी को प्रधानमंत्री बन्ने में रोड़ा बने हुए हैं ,जैसे कि गुजरात छोड़कर उत्तर परदेश भाग रहे हैं या फिर दो दो जगह से चुनाव लड़ने कि उनकी प्रक्रिया ,

No comments:

Post a Comment