Wednesday, March 26, 2014

मोदी के पी एम् होने के नाम से महंगाई बढ़ने के आसार

इकोनोमिक्स के हिसाब से जब किसी भी देश का शेयर सेंसेक्स बढ़ता है ,यानि कि ऊँचा होता है और उस देश कि मुद्रा का अवमूल्यन होता है तो उस देश में महंगाई होती है यानि कि खाने पीने कि वस्तुओं सहित सभी प्रकार कि धातुएं जैसे सोना चांदी,ताम्बा ,पीतल ,लोहा ,यानि कि सभी धातुएं तेज हो जाती है और जमीन जायदाद आदि भी ,
भाजपा समर्थक और खुद मोदी जी एवं और उनकी पार्टी कहती है कि मोदी जी के प्रधान मंत्री बन जाने पर देश में महंगाई खत्म हो जायेगी ,पर अभी तो मोदी जी कि मात्र आने कि हवा ही है उससे ही शेयर बाजार का सूचकांक २१००० से बढ़कर २२१०० के आसपास हो गया और रुपया ६३ से घटकर ६० के आसपास आ गया जो इकोनोमिक्स के हिसाब से दर्शाता है कि मोदी जी के आने के बाद देश में भयंकर तेजी आएगी और यदि तेजी आई तो महंगाई आसमान छूने लगेगी फिर तो जनता में त्राहि त्राहि मच जायेगी ,इसका मतलब महंगाई कम करने का सपना तो भाजपा का  झूठा साबित हो जाएगा फिर जनता आपको कैसे माफ़ करेगी ,आपके विरुद्ध झंडे और डंडे लेकर कड़ी हो जायेंगीj फिर मोदी जी क्या जवाब देंगे ,सारे वायदे झूठे साबित होंगे

No comments:

Post a Comment