Tuesday, March 25, 2014

भांति भांति के नेता

क्या आप जानते है कि
शेर कभी भी अपनी मांद नहीं खोदता (घर )
सांप कभी भी अपना बिल नहीं खोदता (घर )
कौवा कभी भी अपना घौंसला नहीं बनाता (घर )
गिद्ध कभी भी घर नहीं बनाता ,पर वो सूखे वृक्ष के ठूंठ पर बैठकर १००० कोस तक देख सकतां है ,पर निगाह अवश्य रखता है अपने लक्ष्य पर ,जैसे कि आज कल कुछ नेता अपना लक्ष्य प्रधान मंत्री कि कुर्सी पर हजारों कोस से निगाह लगाए बैठे हैं |
और शेर ,सांप ,कौवा कभी भी अपना घरया क्षेत्र नहीं बनाते बल्कि वो बना बनाया छीनते हैं जैसा कि  आज कुछ नेता कर रहें हैं और उसे छीनने के लिए शेर ,सांप कौवे कि भांति शाम ,दाम ,दंड ,भेद ,सभी अपना लेते हैं और लेकर ही छोड़ते हैं

No comments:

Post a Comment