Tuesday, March 11, 2014

केजरीवाल जी का अस्तित्व है ये ही वास्तविकता है

आज हमारे देश की सभी बड़ी और छोटी पार्टियां जैसे की कोंग्रेस ,भाजपा ,बसपा ,सपा ,और कुछ जैसे आर जे डी,जे डी यु ,और कुछ साउथ की भी छोटी मोटी पार्टियां महाराष्ट्र की शिव सेना  ,एम् एन एस ,आदि सभी उस व्यक्ति और उसकी पार्टी के अस्तित्व को नहीं स्वीकारती बल्कि एक सिरे से अस्वीकार करती हैं और ये सभी पार्टियां और इनके बड़े नेता एवं छूट भैये नेता आम जनता के बीच और फेसबुक और ब्लॉगर ,ट्विटर तक पर उसे चोर ,ठग ,बेईमान ,खुिजलीवाल ,कंजरवाल ,गुरु का धोखेबाज ,दिल्ली का धोखेबाज ,झूठी कसम खाने वाला ,बाहर से फण्ड एकत्रित कर खाने वाला और ना जाने किस किस प्रकार का भ्रामक  प्रचार करते हैं ,और कहते हैं की उसका पूरे देश में किसी भी प्रकार का कोई  असर नहीं है ,हमको उससे कोई फर्क नहीं पड़ता और उसकी तो देश में ज्यादा से ज्यादा १ या २ सीट आ पाएंगी या वो भी ना आ पाये ,यदि हैम उनकी ये सभी बातें मान भी लें तो क्या कारण है की कोई देश का बड़ा नेता नया किसी भी ंपार्टी का बड़ा नेता जैसे राहुल या मोदी उसके सामने चुनाव में खड़े होने से डरते क्योँ हैं ,या वो जिस स्टेट में भी पहुँच जाते हैं तो वहाँ एक प्रकार का तूफ़ान सा आ जाता है बड़े बड़े दिग्गज नेताओं की नींद हराम हो जाती है ,यहाँ तक कि वो उससे मिलने से भी मना कर देते हैं ,जैसे कि अभी गुजरात में हुआ ,उत्तर परदेश में हुआ ,हरयाणा में हुआ ,दिल्ली  में तो हो ही चुका है ,महाराष्ट्र में भी तूफ़ान आ चुका है ,कहने का तातपर्य है कि यदि केजरीवाल और उसकी पार्टी और उसके साथियों का कोई रूतबा या असर ही नहीं है तो फिर ये सब घबराहट किस वजह से है ,कहीं ऐसा तो नहीं कि अंदर से सभी दिल्ली कि विधानसभा कि २८ सीट वाली पिक्चर देख रहे हों और ऊपर से अपना डर व्यक्त ना कर रहे हों ,पर ये तो जरूर है कि केजरीवाल कि वजह से मोदी जी के प्रधानमंत्री पद का रायता तो बिखर चुका है अब जो भीड़ दीख रही है मात्र हाथी के दांत साबित होंगे और केजरीवाल कि आम आदमी कि पार्टी का फर्क सभी पार्टियों पर पडेगा ये तो अब पक्का है ,आज भी अंदर अंदर आम आदमी पार्टी कि तूफानी हवा धीरे धीरे चल रही है |

No comments:

Post a Comment