Saturday, February 20, 2010

किशोरों के लिए कुछ टिप्स

अपने मम्मी पापा के मोह को त्याग कर अपनी स्टडी की किताबों से मोह करो ,और उनको जितना भी पढ़ सकते हो पदों ,बार बार रिविजन करो ,यदि आप ७ बार उनका रिविजन कर लोगे तो फिर पूरी समरी आपके दिमांग में बैठ जायेगी और आप कभी भी कहीं भी परिक्क्षा देने जाओगे तो समझ लो की सफलता आपके कदम चूमेगी ,एक बार बहुत अच्छे नम्बर्स से १२वि की परिक्क्षा पास कर लो सैंकड़ों ओपसन कोर्से और रोजगार के लिए आपके हाथ में होंगी और यदि और भी बड़ा आदमी बन्ना चाहते हो तो ग्रेजुएशन कर लो और फिर किसी एक्साम में बैठने के लिए आप सक्षम हैं जिसके बल प़र आप प्रशासनिक या पुलिश अधिकारी बन सकते है अब आपके सामने बड़ी बड़ी चुनोतियाँ भी मुंह लटकाए कड़ी होंगी
हमेशा बड़े बड़े सपने देखो और उनको अपने जीवन में पूरे करने का भरसक प्रयत्न करो अवश्य पूरे होंगे
टिप्स नम्बर ________२
यदि आप किसी कारण वस् अच्छे नम्बर्स में १२वि पास नहीं कर सके तोभी घबराने की कोई बात नहीं है ,आपको केवल नौकरी करने का मोह छोड़ना होगा और अपना किसी भी प्रकार का या जिस तरह के भी व्यापार में अथवा मेनुफेक्च्रिंग में आपका अपना रुझान हो अथवा आपके पिताश्री यदि कोई भी व्यापार करते है तो उनके ही साथ लग जाओ और दिल लगाकर खूब परिश्रम करो एक दिन आपकी म्हणत रंग लाएगी और आप तरक्की करोगे यदि पिताश्री का व्यापार या फेक्टरी नहीं है या वो बिसिनेस ही नहीं करते तो आप कोई भी कार्य करना शुरू कर दें ,व्यापार से अच्छा तो आजकल कुछ भी नहीं है और जो थोड़ी सी पूँजी से भी स्टार्ट किया जा सकता है व्यापार के बड़े बड़े टायकून नाही तो ज्यादा पड़े लिखे थे और नाही उन्होंने बहुत बड़ी पूँजी लगाकर कार्य किया प़र आज वो देश के जाने माने उद्योगपति हैं इन सबने छोटे मोटे कामों से ही शुरुआत की थी सिर्फ इन्होने जो भी कार्य किया उसमे उनकी पूर्ण लगन थी क्या पता कब पंचर लगाने वाला साइकल और मोटर साइकल बनानी शुरू कर दे ,कब पेट्रोल पम्प प़र तेल भरने वाला कितनी ही तेल कम्पनिओं का मालिक हो जाए तो जूते गांठने वाला जूता फेक्ट्री का मालिक बन जाए पुराने टायर बेचने वाला कार बनाने और टायर बनाने वाली कम्पनी का मालिक हो जाए ,उद्योग जगत ऐसे उदाहरणों से भरा पडा है ,केवल आपको बिजनेस taaikoons की जीवनी पढने की जरुरत है ,और सोचो कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता काम तो केवल काम होता है तो मेरे प्यारे बच्चो बस तैयार हो जाओ
टिप्स नंबर _______3
व्यापार करने के लिए कुछ बातें बहुत ही जरूरी हैं इसलिए इन सब बातों की गाँठ बांध लेनी चाहिए यानी के पालन करना जरूरी है १ इमानदारी २ अपनी बात का धनी ३ शेयरिंग समय की पहचान ४ हिम्मत ५ घाटा उठाने की क्षमता ६ प्रभावित करने की कला ७ वक्त की पाबंदी ८ समय की पहचान ९ ग्राहक या आदमी की पहचान १० पेमेंट की समय प़र वापसी ११ अहंकार हीनता १२ विजिटर्स के साथ अच्छा तालमेल १३ शालीनता का व्यवहार यदि इन सभी बातों को याद रखेंगे तो आपका व्यापार दोड़ेगा
टिप्स नंबर ______ ४
जब तक आपका व्यापार पूरी तरह जम ना जाए और इतना ना कमाने लगे की एक भरे पूरे परिवार का खर्चा वहन कर सके ,और थोड़ी बहुत पूँजी भी संजोनी शुरू ना कर दें तब तक शादी ना करे ,जैसे ही आपको लगे की इन सारे कार्यों को करने में सक्षम है तुरंत शादी कर लें ,देखिये शादी की कोई आयु नहीं होती यदि जेब में पैसा हो तो कभी भी शादी कर लो ,यदि जल्दी ही शादी के चक्कर में आ गए तो फिर तो गए काम से ,क्यूंकि शादी के बाद बीबी बच्चौं को भी समय चाहिए ,कहने का तात्पर्य है की करियर पहले और शादी बाद में ,

No comments:

Post a Comment