Monday, April 28, 2014

मोदी &कंपनी ऐन डी ऐ का शेयर २७४ से घटकर २५२ रह गया ,

मोदी &कंपनी ,ऐन डी ऐ का शेयर २७४ से घटकर २५२ रह गया ,जानते हैं क्योँ ?
क्योँकि बनारस की रैली की भीड़ देखकर मोदी जी का अहंकार उनके सर पर चढ़कर बोलने लगा और उनकी ढाई गज की जुबान बिना कुछ सोचे समझे जो मन में आया उगलने लगी ,और वो ये भी भूल गए की वो भावी प्रधानमंत्री हैं इसलिए पद की गरिमा के अनुसार उनको संयम बनाकर रखना पडेगा ,आदरणीय मनमोहन सिंह जी की तरह ,पर वो मूक प्रधान मंत्री तो बन्ना ही नहीं चाहते इसलिए उन्होंने ,दुसरे नेताओं  पर अनर्गल आरोप लगाने शुरू कर दिए जैसे की प्रियंका के पति वडेरा,भाई राहुल ,माँ सोनिया ,केजरीवाल ,ममता बनर्जी ,आजमखान ,फारुख अब्दुल्ला ,अहमद पटेल ,म्युलायम सिंह यादव ,नितीशकुमार ,लालू यादव ,और यहां तक कहा की यदि ऐन डी ऐ की सरकार आई तो ये सभी जेल किम हवा खाएंगे ,जब मोदी जी ने इतना कहा तो उन सभी ने भी मोदी और भाजपा पर आरोप लगाने शुरू कर दिए वो कब चुप बैठने वाले थे उनमे प्रियंका मोदी पर भारी पड़गई और ममता भी भारी पड़ गई ,इसने मोदी & कंपनी की धज्जियां उड़ा दी ,जिसका परिणाम पंजाब की  मोदी जी की रैली में भी देखने को मिला वहाँ आदमी तो क्या परिंदे भी नहीं थे ,कारन था जब मोदी के विपक्षियों ने धज्जियां उड़ाई तो जनता में संदेश गलत गया और जनता इस तुरुप  के पत्ते को समझने लगी जिसके कारन इनका शेयर गिरने लगा ,और यदि मोदी जी ने ढाई गज की जुबान बंद ना की तो हो सकता है इनका शेयर कहीं २०० को ही ना छूने लगे ,ये जनता है सब जानती है फिर मोदी का ५६ इंच का सीना भी कुछ काम नहीं आएगा,
दरअसल आर एस एस ने जिस रेस के घोड़े पे दांव लगाया उसे वैसे खाना पीना ,कपडे पहनना ,बोलना भाषण देना तो सबकुछ आता है पर उसकी ढाई गज की जुबान जब कैंचिं की तरह चलती है तो नुक्सान दे जाती है इसलियें उस जुबान पर लगाम लगानी चाहिए थी और वो भी इसलिए है क्योँकि उनकी तालीम कुछ  कम है यदि तालीम थोड़ी ज्यादा होती तो ये ओवर कॉन्फिडेंस की नौबत नहीं आती और शेयर ना गिरता और सरकार भी बन ही जाती ,अभी तो ससय ही है |












No comments:

Post a Comment