Tuesday, April 1, 2014

अब दिल्ली कि जनता को केजरीवाल जी याद आयेंगे

केजरीवाल जी ने जो कि आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के भूत पूर्व मुख्य मंत्री हैं इन्होने दिल्ली कि जनता को अपने ४९ दिन के कार्यकाल के समय में बिजली में सब्सिडी और ७०० लीटर पानी तक जो मार्च तक के लिए फ्री दिया था उसकी समय सीमा कल समाप्त हो गई और अब दिल्ली कि जनता को पानी भी फ्री नहीं मिलेगा और बिजली कि सब्सिडी समाप्त होने के कारण बिजली के दाम भी दुगुने हो जायेंगे ,इससे जाहिर हो जाता है कि दिल्ली कि वर्त्तमान सरकार बिजली वालों से मिली हुई है और पानी का भी प्रिविटाइजेसन हो चुका है इसलिए वो भी बहुत महंगा मिलेगा हो सकता है ,पीने के लिए तो बिसलेरी का पानी ही ठीक रहेगा क्योंकि बहुत महँगा और वो भी इतना गन्दा पानी भला कैसे और कौन पियेगा ,आमिर आदमी तो पानी पी लेंगे पर मारा जाएगा गरीब और आम आदमी क्योंकि बिसलेरी का पानी उसकी जेब  सहन नहीं कर सकती और उसे बिजली के बिना ही शायद जीना पड़े ,या फिर उनको दिल्ली ही छोड़नी पड़ेगी ,ये ही तो कोंग्रेस और भाजपं सरकार चाहती हैं कि गरीब आदमी शहरों में क्योँ रहे |
दिल्ली कि जनता कि समझ में ये बात क्योँ नहीं आती कि जो आदमी उनका भला चाहता है निष्कपट है ,निष्कलंक है ,बेईमान नहीं है रिश्वतखोर नहीं है ,ठग नहीं है ,सभी का भला चाहता है ,खर्चीला नहीं है ,बड़े बड़े सेठों के हवाई जहाजों में नहीं घूमता ,गरीबों से कंधा मिलाकर चलना चाहता है ,उसे इतना सपोर्ट क्योँ नहीं देते कि वो केजरीवाल जी ज्यादा से ज्यादा सीट लेकर लोकसभा में पहुँच जाएँ फिर मजा देखना ये सेठों के गुलाम कैसे गरीब आदमी कि नहीं सुनेंगे ,
जून जुलाई में फिर दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले है यदि उसमे अधिक से अधिक मत देकर पूर्ण सात यानि के पूर्ण बहुमत जनता ने दे दिया तो फिर मुख्य मंत्री बन्ने के बाद दिल्ली कि कया पलट देंगे केजरीवाल जी ,ये याद रखना ,|

No comments:

Post a Comment