Wednesday, April 9, 2014

वोट देने से पहले

आज अपने वोट के लिए मशीन का बटन दबाने से पहले किस को वोट देना है ३६ बार सोचें ,
भावनाओं में बहकर कृपया वोट ना दें ,
जाती ,धर्म को ध्यान में रखकर वोट ना दें,
पडोसी और ताल्लुकातों के कारण वोट ना दें ,
केवल अच्छे ,ईमानदार ,सच्चे ,समाजवादी ,आदर्शवादी ,कुशल और कर्मठ डिग्री होल्डर ,कैंडिडेट को ही अपना वोट दें ,
जिस पार्टी में कोई भ्रष्टाचारी न हो और भ्रष्टाचार दूर करने का वायदा कर रहे हों केवल उसी पार्टी को वोट दें ,
जो नारी शक्ति का प्रेरणा स्रोत हो और नारी जाति कि सम्पूर्ण रक्षा करने का वचन देता हो उसको हो वोट दें ,
जो व्यक्ति या पार्टी का इतिहास काफी साफ़ सुथरा रहा हो उसे ही वोट करें
,मात्र किसी पार्टी से जीवन भर जुड़े होने के कारण ही वोट ना करें बल्कि देखें कि वर्त्तमान में कौन सी पार्टी या व्यक्ति अच्छा है उसे वोट करें ,
जो अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के लिए वचन बद्ध हो ,
जो पार्टी स्त्रियों को ५० % अधिकार दिलाने का वायदा करे और राजनीति में भी उनको टिकट मुहैया कराये
कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाए और दहेज़ समस्या के लिए काम करे |



No comments:

Post a Comment