Friday, September 12, 2014

मोदी जी एक ,चुनौती देने वाले अनेक

जी हाँ आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को चुनौती देने वालों की कमी नहीं है
सर्व प्रथम सभी विपक्षी पार्टीज जिन्होंने चुनाव वाले दिन से ही मोदी जी का जीना हराम कर दिया और उनके  पीछे हाथ धोकर  ऐसे पड़ गए जैसे की किसी अनजान व्यक्ति के पीछे कुत्ते भोंक भोंक कर पीछे पड़ जाते हैं  ,
उसके बाद उन्ही की पार्टी के सीनियर नेता भी दिल से या बगैर दिल के उनके पीछे पड़े रहे ,उनसे तभी पीछा छूटा जब वो देश के प्रधानमंत्री बन गए ,वैसे तो अंदर घात अभी भी चालु है ,
सम्पूर्ण देश की ६७ %आबादी जिसने भाजपा या मोदी जी ,अथवा आर ऐस ऐस को अपना वोट नहीं दिया क्योँकि वो समझते थे की इनके बस्का देश चलाना नहीं है उनको मोदी जी के बाजूओं पर भरोसा नहीं था ,
फिर प्याज और टमाटर की कीमतों का आसमान को छूना ,
और पूरे देश पर सभी वस्तुओं पर महंगाई की मार ,जो काम होने का नाम ही नहीं ले रही थी ,
आतंकवादी और पाकिस्तान ,जो आस्तीन का सांप बनकर डसने की कोशिश बराबर कर रहा था ,
आज उनके कार्यकर्ता जो उनकी कार्य शैली से नाराज हैं क्योँकि आज किसी भी भाजपा कार्यकर्ता का या उनके संगी साथी या गली मोहल्ले वाले वाले जिनसे उन्होंने वोट मांगे थे उनके काम नहीं हो रहे ,इसीलिए विधान सभा के उपचुनावों में भाजपा को मुंहकी खानी पड़ेगी ,
और अंत में कहूँगा भगवान जी जो की मोदी जी के आने के बाद से ही उनके पीछे पड़े हुए हैं ,तभी से बाढ़ ,भूकम्प ,आंधाड़ ,तूफ़ान और नाजाने क्या क्या हो रहा है हजारों आदमियों की जाने जा रहीं है और अभी तक भी कुदरत का कहर बर्प रहा है आज जम्मू कश्मीर ,और पंजाब में जो त्राहि त्राहि मच रही है है वो इसी बात का प्रमाण है ,और कहीं एक्सीडेंट ,एरोप्लेन एक्सीडेंट ,ट्रैन एक्सीडेंट ,सभी कुछ तो हो रहा है ,
आगे भी भगवान ही मालिक है |

No comments:

Post a Comment