Wednesday, November 12, 2014

एक महापुरुष की जीवनी

हलों के बीच में से हल कैसे निकाला जाता है ,
जल्तों के बीच से बिना जले कैसे निकला जाता है ,
कोयलों की दलाली में हाथ काले होने से पहले कैसे निकला जाता है ,
लज्जावानों को लज्जा हीन बना निर्लज्ज कैसे बनाया जाता है,
बहुत से वायदे करने के बाद वायदों से कैसे मुकरा जाता है ,
जनता को बेवकूफ बनाकर उच्च पद पर कैसे पहुंचा जाता है ,
उच्च पद पर पहुँचने के बाद जनसेवक का पद कैसे पाया जाता है,
और जन सेवक बनने के बाद झाड़ू कैसे लगाया जाता है ,
बच्चों को वातसल्य देकर नेहरू जैसा नेता कैसे बना जाता है ,
नित नै नै पोशाकें पहिनकर जनता को किस प्रकार लुभाया जाता है ,
बड़ी बड़ी बातें कर कर के विपक्षियों को कैसे मिटाया जाता है ,
पांच माह के शासन काल में पांच पांच बार विदेशों में कैसे जाया जाता है ,
बिना विश्वास मत प्राप्त किये किसी प्रदेश का मुख्य मंत्री कैसे बनाया जाता है ,
बड़े बड़े शूरमाओं को धता बताकर बाहर का रास्ता कैसे दिखाया जाता है ,

No comments:

Post a Comment