Saturday, November 30, 2013

दिल्ली में महिलाओं की मुख्य आवश्यक्ता

दिल्ली की मुख्य मंत्री एक महिला के होने के बाद भी यहाँ कि एक ज्वलंत समस्या है जिसको कि सभी पुरुष तो नहीं जानते होंगे क्योंकि दिल्ली सरकार ने पुरुषों के लिए यहाँ की सड़कों के किनारे थोड़ी थोड़ी दूरी पर ही पेशाब घर बनवा रखे है उसके बावजूद भी वो कहीं पर भी किसी दिवार के  सहारे खड़े होकर गधों की भांति पेशाब कर लेते हैं उनको ये भी शर्म ,ह्या नहीं आती की उनके आस पास से स्त्रियां ,बच्छियाँ या पुरुष भी गुजर रहे हैं ,इतना भी इन्तजार नहीं कर सकते की कुछ दूर जाकर वो इस किरया को कर लें ,परन्तु कभी कभी ऐसा भी होता है हम प्रयत्न करने के बाद भी रोक नहीं पाते लिहाजा कहीं पर भी खड़े होकर पेशाब कर लेते हैं ,मैं दिल्ली सरकार से और मुख्यमंत्री जी से और दिल्ली की सम्पूर्ण जनता जिनमे स्त्री पुरुष दोनों ही हैं से पूछना चाहता हूँ की जो स्तिथि आदमियों के साथ होती है क्या ये ही परिस्तिथि ,दिल्ली में बसी हमारी  बहनो ,माताओं के साथ भी होती होगी ,तो वो उस समय में क्या करें क्योंकि लज्जा के कारण वो बेचारी तो इधर उधर भी उरिनेटिंग नहीं कर सकती ,उनको फिर किसी के घर में ही शरण लेनी पड़ेगी ,एक विकट स्तिथि है और यदि उसके साथ किसी का पेट ख़राब हो तो क्या करे ,क्या १५ वर्ष तक दिल्ली की मुख्यमंत्री होने के बाद भी उनको ये बात कभी ख्याल नहीं आई ,जब आप स्त्री होते हुए भी स्त्रियों का भला नहीं कर पाई या उनकी समस्या को नहीं समझ पाई तो फिर आज वो आपको वोट ना दें तो कैसा लगेगा तो अभी भी मेरी आप से शीला दिक्सित जी से और जो भी नई सरकार आने वाली है उनसे प्रार्थना है की वो दिल्ली की महिलाओं के लिए प्रत्येक किलोमीटर पर रोड्स के किनारे पेशाब घर (टॉयलेट्स) अवश्य बनवा दें ताकि उनको ऐसी विकट स्थिति आने पर उनको निजात मिल सके |

No comments:

Post a Comment