Friday, July 23, 2010

वित्त मंत्री जी कहते हैं ,

हमारे वित्त मंत्री श्री प्रणव मुखर्जी साहब कहते हैं कि ( जी .एस .टी )गुड्स एंड सर्विस टेक्स से जनता कि यानी के कंजूमर्स कि होगी वल्ले वल्ले "क्योंकि तब टेक्स कम देना पडेगा ,ऐसा उन्होंने एक उदाहरण देकर भी समझाया ,
परन्तु हमारे हिसाब से तो वल्ले वल्ले क्या होगी उलटा एक्साइज भी कंजूमर को फ्री में भरनी पड़ेगी ,जिससे कि बाजार में तेजी होने के ज्यादा आसार होंगे जिसमे कंजूमर ही पिसेगा ,हाँ इतना जरूर है दोनों सरकारों यानी के स्टेट और सेन्ट्रल के मजे जरूर आ जायेंगे ,क्योंकि इससे सरकार का खर्चा जरूर बचेगा ,क्योंकि आज तो है कमाई आठ आना और खर्चा रुपैया ,प़र फिर होगा कमाई रुपया और खर्चा आठ आना ,
कुछ भी कर लो जनता तो हमेशा बेवकूफ ही बनती है और आगे भी बनती रहेगी ,

No comments:

Post a Comment