Tuesday, July 8, 2014

क्या मुस्लिम भाई कुछ रौशनी डालेंगे

क्या मुलिम भाई १५वि शताब्दी से पहले के अपने इतिहास पर कुछ रौशनी डालने की कृपा करेंगे?
क्या वो इस  शताब्दी से पहले भारत में रहते थे ,यानी कभी  भारत के बाशिंदे थे ?
यदि बाशिंदे थे तो वो किस प्रांत  ,(सूबा )या स्टेट में रहते थे और उस वक्त उनको जनसंख्या  कितनी थी ?
और वो किस खानदान ,या कबीले के सदस्य थे ,
क्या उनको पूरी तरह से धार्मिक स्वतंत्रता थी ?
उस वक्त भारत में किन लोगो ,जातिय (समुदाय ) का राज्य था यानी कि कौन सा वर्ण राज्य करता था ,
यदि वो भारत में नहीं थे तो तो वो भारत में कब आये ,और कहाँ से आये ,
और अपने साथ अपनी सभ्यता और संस्कृति के हिसाब से क्या क्या साथ लेकर आये थे ,
या फिर मुग़ल बादशाह बाबर के साथ भारत में आये थे और फिर उनकी संताने भारत में ही बस गई और यदि सभी मुग़ल आज भारत में हैं तो वो इस वक्त कहाँ और किस prdesh में हैं ,
यदि सभी मुस्लिम भाई मुग़ल खानदान  से संबंधित हैं तो ओरंगजेब के जमाने के कनवर्टेड हिन्दू अब कहाँ चले गए हैं या वो भी आज भारत में ही हैं 
आज देखने में आता है कि जो जाती या वर्ण जैसे राजपूत ,चौधरी ,मालिक जायसी ,चौहान ,राणा ,सकलानी ,राणावत ,शेखावत ,राजावत , और बहुत कुछ शब्द हैं जो हिन्दू और मुस्लिम दोनों में ही मिलते हैं इसका क्या कारण है ,
मैं ये सबकुछ मात्र अपनी जानकारी और इतिहास कि तह में जाने के लिए लिख रहा हूँ  कोई भी हिन्दू या मुस्लिम भाई इसे अन्यथा ना ले ,यदि कोई हिन्दू भाई भी इस लेख पर प्रकाश डालना चाहे तो उसका भी स्वागत है |

No comments:

Post a Comment