Wednesday, June 11, 2014

वास्तविकता जानने का प्रयत्न

क्या कोई  कांग्रेस या  भाजपा का  बड़े से बड़ा नेता ये कहने के लिए तैयार है की अरविन्द केजरीवाल जो कि पिछले समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं वो एक भगोड़े नेता हैं और यदि वो भगोड़े नेता थे तो उनको ढूंढा क्योँ नहीं गया ,और यदि ढूंढ भी लिया गया तो उनके विरुद्ध वो कार्यवाही क्योँ नहीं की गई जो कि एक भगौडे के विरुद्ध कि जानी चाहिए ,क्या इसके लिए दिल्ली कीवर्तमान सरकार दोषी है या फिर भाजपा की केंद्रीय सरकार ,क्योँकि चुनावों के दौरान भगोड़ा शब्द इन दोनों पार्टीज की नेताओं की ,खास तौर पर भाजपा वालों की जुबान पर पर रखा ही रहता था या प्रत्येक भाषण में बोला जाता था ,उससे ऐसा लगता था की जैसे केजरीवाल कोई बहुत बड़ा मुजरिम हो ,ना की कोई आम आदमी पार्टी का बड़ा नेता ,
कृपया सबूतों के साथ अपना नाम ,पता ,मोबाइल नो ,हमारे प्रोफाइल पर भेजे ,यदि ३ दिन तक किसी ने भी कुछ नहीं भेजा तो समझा जाएगा कि केजरीवाल भगोड़ा नहीं थे बल्कि ये इल्जाम असत्य थे जो कि उनकी प्रसिद्धि को काम करने और लोकसभा चुनावों में हराने  के लिए प्रयोग किये गए थे |

No comments:

Post a Comment