Monday, April 26, 2010

हनुमान मंदिर जमुना बाजार

मैं आज शाम को आर.एन से मिलकर आ रहा था तो रास्ते में हनुमान जी का मंदिर पड़ता है जिनकी काफी मान्यता है उनको मुर्दा घाट वाले (मरघट )वाले बाबा के नाम से जाना जाता है अचानक मेरे दिमांग में आया कि क्यों ना आज बाबा से मिलकर चला जाय यद्यपि आज सोमवार का दिन था फिर भी मैं बाबा के मंदिर जाकर प्रसाद आदि चदाकर और पूजा करके और टेक कर आया और जो कुछ विनती करनी थी कि ह्रदय को काफी संतोष सा मिला ,अब देखते हैं बाबा हमारा क्या उद्धार करते हैं ,जो भी वो करेंगे अच्छा ही करेंगे ,वैसे मैं पहले भी एक दिन रविवार के दिन मत्था टेक कर आया था लगभग १ माह पहले कि बात है

No comments:

Post a Comment