Wednesday, April 1, 2015

आज मुर्ख दिवस पर बताएं भारत में कितने %मूर्ख

मैं प्रितिवर्ष मूर्ख दिवस पर हिसाब लगाता था की आखिर देश में कितने % मूर्ख हैं पर इस बार मैंने सोचा की आज ये सवाल हम जनता से ही क्योँ न पूछें ,
आज देश में कितने ही बुद्धिमान लोग ,अपनी मूर्ख स्त्रियों को झेल रहे हैं ?
और इसी प्रकार कितनी ही बुद्धिमान स्त्रियां भी अपने मूर्ख पतियों को शादी के बाद से झेल रही हैं ?
govt  नौकरियों में कितने ही बुद्धिमान अफसर, अपने मूर्ख बॉस को नौकरी की खातिर मजबूरी में झेल रहे हैं?
इसी प्रकार प्राइवेट नौकरियों में कितने ही बुद्धिमान लोग अपने मूर्ख मालिकों की जाली कटी सुनते रहते हैं ?
इसी प्रकार GOVT और PRIVATE दफ्तरों और फर्मों में भी कितने ही बुद्धिमान बॉस और मालिक मूर्ख नौकरों को झेलते ही रहते हैं ?
कितने ही बुद्धिमान माँ बाप अपनी मूर्ख ओलाद को झेल रहे है ?
और कितने ही बुद्धिमान बच्चे भी तो अपने मूर्ख बाप को झेल रहे हैं ?
इसी प्रकार हमारे देश का प्रत्येक व्यक्ति खुद को बुद्धिमान और सामने वाले सभी को मूर्ख समझता है ?
इसी प्रकार प्रत्येक परिवार में एक बुद्धिमान व्यक्ति ही अनेकों मूर्ख भाई बहनो को झेल रहा है मात्र एक इज्जत की खातिर ,की कोई यूं ना कहे या कोई कूं ना कहे ?
इसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति खुद को मूर्ख समझकर कहिओ न कहीं किसी ना किसी के सामने नाक रगड़ रहा है ?
मजे की बात ये है की जब भी चुनाव आते हैं तभी नेता ,अपने क्षत्र की जनता को मूर्ख बना कर वोट लेकर चला जाता है और फिर वो अक्लमंद वोटर अगले ५ साल तक उस मूर्ख नेता को झेलता रहता है ?
और वो बुद्धिमान नेता भी अगले ५ साल तक अपने से बड़े नेता या मेयर ,या मुख्य मंत्री ,अथवा प्रधान मंत्री जैसे मूर्ख लोगों को झेलता रहता है ?
और फिर सम्पूर्ण विद्वान जनता सभी मुर्ख नेताओं को झेलती रहती है ?
और फिर सम्पूर्ण देश की जनता अखिलेश जी ,मायावती ,चौहान ,खट्टर साहब ,रमन जी ,और ना जाने कितने ही  नेताओं के साथ साथ मोदी जी जैसे नेताओं को अगले ५ साल तक झेलेगी ,इसे कहते हैं ,"सब कुछ लुटाकर होश में आये तो क्या हुआ "|
अब मेरी मआपसे करवद्ध प्रार्थना है कि आप गिनती करके बताइये कि देश में मूर्खों का कितना % है ?
सभी देश कि जनता और नेताओं और मालिकों या बॉस और अफसरों अथवा सभी मंत्री और संतरियों से प्रार्थना है कि मेरी इस बात का बुरा न माने क्योँकि आज मूर्ख दिवस है "और मैं भी तो आप सभी कोगों में से हूँ "


No comments:

Post a Comment