जिंदगी भर तो ,
मुझे तुम जलाते रहे ,
मृत्यु के पश्चात
मुझे मत जलाना ,
मेरे अपने ,यार दोस्तों
और नजदीकी रिश्तेदारो |
जिंदगी तुम्हारे नाम
करने के बावजूद भी
तुमको ख़ुशी ना दे सका
कीड़े मकोड़ों को भी
कुछ मिल जाएगा प्यारो |
मुझे तुम जलाते रहे ,
मृत्यु के पश्चात
मुझे मत जलाना ,
मेरे अपने ,यार दोस्तों
और नजदीकी रिश्तेदारो |
जिंदगी तुम्हारे नाम
करने के बावजूद भी
तुमको ख़ुशी ना दे सका
कीड़े मकोड़ों को भी
कुछ मिल जाएगा प्यारो |
No comments:
Post a Comment