केजरीवाल जी आप वास्तव में एक जुझारू ,ताकतवर और स्तम्भीय , कर्मठ और ईमानदार नेता हो वरना तो जितने अत्याचार आप पर आपकी सरकार वा मंत्रियों पर ,अपनों और पराये विरोधियों ,विपक्षियों नेताओं ने किये हैं ,और यहां तक की आपकी सरकार को उखाड़ने तक के प्रयत्न किये जा रहे हैं ,राष्ट्रपति शासन तक लगाने के प्रयत्न किये जा रहे हैं और आप पर तरह तरह के लांछन ,कुछ आपके भक्तों और कुछ बाहर के भक्तों के द्वारा लगाए जा रहे हैं ,इतना सबकुछ होने पर तो एक साधारण मानव टूट ही जाता है ,परन्तु आप अभी तक ना टूटे हैं और नाहीं टूटोगे और विचलित भी नहीं है ,ये इस बात का प्रमाण आप अपना भविष्य बनाने में सक्षम हैं ,एक दिन सभी विरोधी मुंह की खाएंगे और आप सार्वभौम होंगे। अंत में एक शेर है "मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है ,वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है "जीत भी आपकी ही होगी |
Saturday, April 15, 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment