Sunday, April 9, 2017

BHAJPA KA EK OR HATHKANDA

आजकल एम् सी डी ( कारपोरेशन )क चुनावों में भाजपा ने आप पार्टी को ,और उसके संयोजक मुख्य मंत्री दिल्ली क अरविन्द केजरीवाल को बदनाम करने क लिए लिए एक और नया तरीका अपना रहे हैं जो की फूहड़ और बेसिरपैर का है जैसे की ५० प्लेट खाने की जिसका टोटल बिल ७२५०० रुपया ,इस हिसाब से १ प्लेट खाने का बिल लगभग १४०० रुपया जिसे कभी वो १२०० ० की प्लेट बताते हैं और कभी १६००० की और कभी १६०० रूपये की ,जो की ताज मानसिंघ होटल जो की एक फाइव स्टार होटल है उससे मंगवाया गया और वो भी ३ साल पहले ,जिसकी फाइल दिल्ली क गवर्नर अनिल बेजल जी क पास विगत ३ वर्षों से पास होने क लिए पड़ी है खेर सवाल ये नहीं है ,सवाल ये है की या तो भाजपा प्रवक्ता ,अध्यक्ष अथवा मंत्री से संत्री तक पढ़े लिखे नहीं है क्योँकि वो ५० प्लेट खाने का हिसाब लगाने में भी असमर्थ हैं ,या जानबूझकर जनता को आप सर्कार के प्रति गुमराह कर रहे हैं ,या फिर उन्होंने कभी ककिसी ५ स्टार होटल में  खाना ही नहीं खाया वो लीठी  चोखा ही खाना जानते हैं ,वैसे भी यदि उन्होंने किसी ५ स्टार में खाना खाया होता तो वो इतनी असंगत बात  यहीं करते की एक थाली का मूल्य कभी १६०० कभी १२००० या कभी १६००० कहते ,बताते हैं |
जबकि आज भी ताज मानसिंघ होटल की एक थाली का रेट २५०० रुपया है और कोई भी वहां जाकर भी खा सकता है और अपने खर्चे पर घर भी मंगवा सकता है |
कहने का तातपर्य है की आज भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी आप पार्टी को खत्म करना चाहते हैं जब की वो इनके गले की हड्डी बन चुकी है ,परन्तु फिर भी कोशिश कर रहे हैं और केजरीवाल क बारे में दो जानी दुश्मन गहरे दोस्त बन जाते हैं
और अंत में मैं ये ही कहूंगा की इनकी ये बेवकूफी इनको दिल्ली में तो इन चुनावों में ले डूबेगी ,वैसे भी दिल्ली की जनता जानती है की जितना शोषण ये पार्टी पिछले सालों में दिल्ली वालों का कर चुकी है शायद  ही किसी और पार्टी ने किया होगा |

No comments:

Post a Comment