सांप भी अपने बिल में सीधे होकर घुसते हैं परन्तु हमारे देश के नेता अपने घर में भी टेढ़े घुसते हैं |
जब सर्वनाश का साया मंडराता है तो आदमी मि जुबान लम्बी हो जाती है |
अच्छे और भले कार्य करने वाला इंसान दुनिया की नजरों में ही अच्छा नहीं बनता बल्कि उसकी स्वयं की आत्मा भी उसे भला पुरुष कहती है |
कहते हैं असल से सूद ज्यादा प्यारा होता है ,इसीलिए कहावत है कि "भैया से भतीजा प्यारा ,सबसे प्यारा साला ,
गन्ने से गनीली प्यारी उससे प्यारा राला "
जब सर्वनाश का साया मंडराता है तो आदमी मि जुबान लम्बी हो जाती है |
अच्छे और भले कार्य करने वाला इंसान दुनिया की नजरों में ही अच्छा नहीं बनता बल्कि उसकी स्वयं की आत्मा भी उसे भला पुरुष कहती है |
कहते हैं असल से सूद ज्यादा प्यारा होता है ,इसीलिए कहावत है कि "भैया से भतीजा प्यारा ,सबसे प्यारा साला ,
गन्ने से गनीली प्यारी उससे प्यारा राला "
No comments:
Post a Comment