कितनी गंदी मानसिकता के लोग फेस बुक पर भरे पड़े हैं जो व्यभिचार की ही बातें करते हैं उनको शायद और कोई अच्छा कार्य तो आता ही नही है ,एक तरफ मित्र कहते हैं और उनको परोसने की कोशिश करते हैं व्यर्थ की बातें वो भी ऐसी जिनका सभ्य समाज से कोई मतलब ही नहीं है ,कितने गन्दे लोग हैं छी छी ऐसे ओछी प्रकृति वालों से ,इन जैसे लोगों को तो मैं पशुओं की श्रेणी में भी नहीं रख सकता ,यदि ऐसे लोग गलती से आपके मित्र बन भी जाएँ तो उनको अनफ़्रेंड कर दीजिये और हिदायत दीजिये की वो कभी आपसे सम्पर्क न करें ,और यदि कहीं कुछ हो सकता है तो इनकी कंप्लेंट भी करें ,कभी कभी दिल में आता है किऐसे लोगों की वजह से क्योँ न फेस बुक ही छोड़ दी जाए ।
Monday, January 23, 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment