आखिर मोदी जी चुनावों के समय में बार बार झूठ क्योँ बोलते हैं लगभग ढाई वर्ष पूर्व सांसदों के चुनाव में उन्होंने मोटे मोठे ४ या ५ वायदे किये थे जो आज तक पूर्ण नहीं किये गए ,
१, अयोध्या मंदिर यथाशीघ्र बनेगा ,अंध भक्त भी कहते थे की यदि मोदी जी नहीं, तो हम बनवाएंगे ,
अभी तक तो कोई नींव या पत्थर लगा नहीं ,शायद २०१९ के चुनावों में भुनाने का सोच लिया हो ,शायद अंध भक्त तो अब कहीं भाग गए हैं मेरे अकाउंट पर तो काम ही नजर आते हैं शर्म से मुंह छिपाते होंगे बेचारे ,
२ ,धरा ३७० फुल मेजोरिटी मिलते ही हटवा दूंगा ,
खेर फुल मेजोरिटी मिल गई ,पर धारा ३७० तो नहीं हटी ,
हाँ मोदी जी ने सरकार जरूर बना मैडम से मिलकर ,
३, पाकिस्तान हमारे एक सैनिक का सर कटेगा हम उसके १०० सैनिकों का सर काटकर लाएंगे
हमने तो उनके सैनकों के सर काटे नहीं या कटे भी तो गिने चुने ,पर पाक ने पिछले ढाई साल में हमारे १२६ या १४६ सैनकों को शहीद अवश्य कर दिया ,
और इसके बावजूद नवाज शरीफ भाई के पास बिना बुलाये बिरयानी खाने पहुँच गए ,
दुसरे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ही मोदी जी ने पाक का नवाज शरीफ मानकर उसके मंत्रियों को जेल भेजकर पाक से बदला ले रहे हैं ,उस बेचारे का जीना जरूर हराम कर दिया है झूठे प्रचार कर कर के ,
४, प्रधानमंत्री बनते ही महंगाई काम कर दूंगा
जैसे ही वो प्रधानमंत्री बने महंगाई ४ गुनी हो गई और वोट देने वाली जनता त्राहि त्राहि करने लगी ,और ऊपर से महंगाई कम करने के लिए नोटबंदी और कर दी ,और जनता को वोट देने का मजा भी चखा दिया ,
५, भ्र्ष्टाचार कम कर दूंगा और बाहर का सम्पूर्ण दो नम्बर का पैसा लाकर सभी परिवारों को १५ /१५ लाख रुपया दूंगा ,
आज तक तो किसी को चवन्नी तक दी नहीं उलटा चवन्नी के लिए भी भिखारी और जनता को बना दिया
पहले वायदे तो पूरे किये नहीं अब पंजाब ,में कह रहे हैं की सबको २५ रूपये किलो देशी घी और १० रूपये किलो चीनी दूंगा ,
कृपया मोदी जी ये तो बताओ की जो भैंस घी देंगी वो आपने क्या अपने घर गुजरात में पाल राखी हैं या डेल्ही रेसकोर्स के मैदान में ,इतना ज्यादा भी झूठ मत बोलो की जनता आपको वास्तव में ही फेंकू न समझने लगे ,
और क्या चीनी की मिलें आपने अडानी अम्बानी को लगाकर दे दी हैं या बाबा रामदेव को या फिर चीन से चीनी मंगवा कर दोगे जो चीन आपको १० रूपये किलो में सप्लाई करेगा ,
हे भगवन हम अपने झूठे प्रधानमंत्री जी से कैसे छुटकारा पाएं
कहीं ऐसा तो नहीं की झूठ आपकी छटी में पूजा हुआ हो ,या कुंडली में लिखा हो ,
कुछ लोग कहते हैं की जब तक मोदी जी दिन में ५ या १० बार झूठ नहीं बोलते तो उनका खाना नहीं पचता क्या ये स्तय है ।
१, अयोध्या मंदिर यथाशीघ्र बनेगा ,अंध भक्त भी कहते थे की यदि मोदी जी नहीं, तो हम बनवाएंगे ,
अभी तक तो कोई नींव या पत्थर लगा नहीं ,शायद २०१९ के चुनावों में भुनाने का सोच लिया हो ,शायद अंध भक्त तो अब कहीं भाग गए हैं मेरे अकाउंट पर तो काम ही नजर आते हैं शर्म से मुंह छिपाते होंगे बेचारे ,
२ ,धरा ३७० फुल मेजोरिटी मिलते ही हटवा दूंगा ,
खेर फुल मेजोरिटी मिल गई ,पर धारा ३७० तो नहीं हटी ,
हाँ मोदी जी ने सरकार जरूर बना मैडम से मिलकर ,
३, पाकिस्तान हमारे एक सैनिक का सर कटेगा हम उसके १०० सैनिकों का सर काटकर लाएंगे
हमने तो उनके सैनकों के सर काटे नहीं या कटे भी तो गिने चुने ,पर पाक ने पिछले ढाई साल में हमारे १२६ या १४६ सैनकों को शहीद अवश्य कर दिया ,
और इसके बावजूद नवाज शरीफ भाई के पास बिना बुलाये बिरयानी खाने पहुँच गए ,
दुसरे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ही मोदी जी ने पाक का नवाज शरीफ मानकर उसके मंत्रियों को जेल भेजकर पाक से बदला ले रहे हैं ,उस बेचारे का जीना जरूर हराम कर दिया है झूठे प्रचार कर कर के ,
४, प्रधानमंत्री बनते ही महंगाई काम कर दूंगा
जैसे ही वो प्रधानमंत्री बने महंगाई ४ गुनी हो गई और वोट देने वाली जनता त्राहि त्राहि करने लगी ,और ऊपर से महंगाई कम करने के लिए नोटबंदी और कर दी ,और जनता को वोट देने का मजा भी चखा दिया ,
५, भ्र्ष्टाचार कम कर दूंगा और बाहर का सम्पूर्ण दो नम्बर का पैसा लाकर सभी परिवारों को १५ /१५ लाख रुपया दूंगा ,
आज तक तो किसी को चवन्नी तक दी नहीं उलटा चवन्नी के लिए भी भिखारी और जनता को बना दिया
पहले वायदे तो पूरे किये नहीं अब पंजाब ,में कह रहे हैं की सबको २५ रूपये किलो देशी घी और १० रूपये किलो चीनी दूंगा ,
कृपया मोदी जी ये तो बताओ की जो भैंस घी देंगी वो आपने क्या अपने घर गुजरात में पाल राखी हैं या डेल्ही रेसकोर्स के मैदान में ,इतना ज्यादा भी झूठ मत बोलो की जनता आपको वास्तव में ही फेंकू न समझने लगे ,
और क्या चीनी की मिलें आपने अडानी अम्बानी को लगाकर दे दी हैं या बाबा रामदेव को या फिर चीन से चीनी मंगवा कर दोगे जो चीन आपको १० रूपये किलो में सप्लाई करेगा ,
हे भगवन हम अपने झूठे प्रधानमंत्री जी से कैसे छुटकारा पाएं
कहीं ऐसा तो नहीं की झूठ आपकी छटी में पूजा हुआ हो ,या कुंडली में लिखा हो ,
कुछ लोग कहते हैं की जब तक मोदी जी दिन में ५ या १० बार झूठ नहीं बोलते तो उनका खाना नहीं पचता क्या ये स्तय है ।
No comments:
Post a Comment