उन्होंने मेरी आँखों में
ना झांक कर देखा कभी
बस यूँ ही कह दिया
झील से गहरी हैं तेरी आँखें
मुझे खौफ है कि
कहीं डूबकर मर न जाएँ
जो मेरी बिल्लौरी आँखों ने
दे दिया उनको धोखा ।
ना झांक कर देखा कभी
बस यूँ ही कह दिया
झील से गहरी हैं तेरी आँखें
मुझे खौफ है कि
कहीं डूबकर मर न जाएँ
जो मेरी बिल्लौरी आँखों ने
दे दिया उनको धोखा ।
No comments:
Post a Comment