रिश्ते भी कितने अजीब होते हैं
जिनके चेहरों पर हंसी देखकर
हम फूल कर कुप्पा हो जाया करते थे ,
आज वो हमारी आँखों में आंसू देखकर
खुद को हमारा भगवन बता रहे हैं ।
जिनके चेहरों पर हंसी देखकर
हम फूल कर कुप्पा हो जाया करते थे ,
आज वो हमारी आँखों में आंसू देखकर
खुद को हमारा भगवन बता रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment