Monday, June 13, 2016

AMIT SHAH JI KI JUBANI BHRSHTACHAR KI KAHANI

अलाहाबाद में भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने कहा की २ साल से केंद्र  में हमारी सरकार है पर हम पर एक भी दाग नहीं ,
पहली बात तो ये है की इससे बड़ा सफ़ेद झूठ और कुछ हो ही नहीं सकता ,की जिनके खुद के आँचल में कितने दाग लगे हैं वो ऐसी बात कह रहे हैं ,तो इसी संदर्भ में पढ़िए

दागों की कमी नहीं है
फिर भी बेदाग़ हैं हम
क्योँकि हम सार्वभौम हैं
और सत्ता भी हमारी है
अभी तक तो सी बी आई
और रा  ही हमारी थी
और मीडिया भी हमारी थी
 सी आई सी ,सी वी सी चुप है
अब न्यायपालिका की बारी है



No comments:

Post a Comment