अलाहाबाद में भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने कहा की २ साल से केंद्र में हमारी सरकार है पर हम पर एक भी दाग नहीं ,
पहली बात तो ये है की इससे बड़ा सफ़ेद झूठ और कुछ हो ही नहीं सकता ,की जिनके खुद के आँचल में कितने दाग लगे हैं वो ऐसी बात कह रहे हैं ,तो इसी संदर्भ में पढ़िए
दागों की कमी नहीं है
फिर भी बेदाग़ हैं हम
क्योँकि हम सार्वभौम हैं
और सत्ता भी हमारी है
अभी तक तो सी बी आई
और रा ही हमारी थी
और मीडिया भी हमारी थी
सी आई सी ,सी वी सी चुप है
अब न्यायपालिका की बारी है
पहली बात तो ये है की इससे बड़ा सफ़ेद झूठ और कुछ हो ही नहीं सकता ,की जिनके खुद के आँचल में कितने दाग लगे हैं वो ऐसी बात कह रहे हैं ,तो इसी संदर्भ में पढ़िए
दागों की कमी नहीं है
फिर भी बेदाग़ हैं हम
क्योँकि हम सार्वभौम हैं
और सत्ता भी हमारी है
अभी तक तो सी बी आई
और रा ही हमारी थी
और मीडिया भी हमारी थी
सी आई सी ,सी वी सी चुप है
अब न्यायपालिका की बारी है
No comments:
Post a Comment