Saturday, July 11, 2015

भ्र्ष्टाचार के कारण डूबती नैया

नेताओं की चिता पर
लगेंगे  हर रोज मेले
भ्र्ष्टाचार कर कर के
सम्पूर्ण देश डुबो दिया ,
बाकी जो थोड़ा बचा था
वो भी स्वाहा होने लगा
नवेले नेताओं के कारण
कर्जा  रोज बढ़ता गया  ,
जनता रोज पिसती रही
नेता पेट भरता रहा
देश कंगला हो गया
और नेता अमीर हो गया ,
कर्जदार जब मांगने लगे
नेता कुर्सी छोड़ भाग गया
कर्जदारों ने एक साथ मिलकर
देश को वाटर मेलन बना दिया

भाइयो ,वाटर मेलन चीन के इतिहास का वो काला अध्याय है ,जिसमे कर्ज में डूबे हुए चीन को कुछ देशों ने जिन्होंने चीन से कर्जा लेना था तरबूज की शेप में बाँट दिया था ,और शायद वो देश थे , अमेरिका ,फ़्रांस ,जर्मन ,ऑस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड |


No comments:

Post a Comment