जब भी हम ,या आपंकिसी भी अपने जान पहिचान वाले या रिस्तेदार या दोस्त से मिलते हैं तो वो हम पर या हम उसपर प्रश्नों की झड़ी लगा देते हैं जैसे कि,
और भाई कैसे हो ?
चाहे अंदर से हम कितने ही दुखी हैं परन्तु जवाब देते हैं ,हां भाई सब ठीक है ,आपकी कृपा से या भगवन कि कृपा है ,|
और घर में भाई बंधु सब ठीक तो हैं ?
चाहे भाई बंधुओं ने ऐसी तैसी फेर राखी हो घर में कोहराम मचा रखा हो और रोजाना जूतों से मारते हों पर हमारा जवाब होगा ,हाँ भाई n सब बहुत अच्छे हैं हमारा कहना ही मानते हैं ,हमको बड़ा सम्मान देते हैं |
और भाबी जी का क्या हॉल है गाडी सही चल रही है ?
चाहे घर में रोटी सब्जी बनानी ,या बर्तन साफ़ करने खुद ही पड़ते हों पर हमारा जवाब होगा ,यार तेरी भाबी बहुत अच्छी है भगवन ऐसी पत्नी सभी को दें ,उससे शादी करने के बाद तो मेरे भाग्य ही खुल गए |
और बच्चे सब ठीक ठाक पढ़ रहे हैं ?
चाहे सुथरे गली में गुल्ली डंडा या कंचे ही खेल रहे हों और छटे आवारा हों और पढ़ने के नाम पर किताब उठाकर भी न देखते हों ,पर हमारा जवाब होगा ,भैया बड़े लायक बच्चे हैं बस बड़ा होने पर कोई I A S और कोई इंजीनियर वगैराह तो बन ही जाएगा ,|
आपकी सेवा वगैराह करते हैं ना ?
चाहे उनको रोजाना सोते से उठाना या स्कूल कॉलेज जाने के लिए म्हणत करनी पड़ती हो पर हमारा जवाब होगा ,भैया अच्छे बच्चे हैं बड़ी सेवा करते हैं रात को तो मालिश कराते कराते ही नींद आ जाती है भगवन ऐसे ही २ या ४ बच्चे आपको भी दे |
और काम काज कैसा चल रहा है ?
यदि अपना बिज़नेस है काम काज नहीं चल रहा ,घर खर्च चलाने लायक भी कमाई नहीं हो रही है ,कर्ज लेने वाले पीछे पीछे घूम रहे हैं ,पर jawab हॉगा भाई इतना काम है कि फुर्सत ही नहीं मिलती ,बस सारे दिन दिमाग खराब रहता है काम कर कर के तब कहीं जाकर महीने में लाख रुपया मिल पाता है |
और आपकी सेहत कैसी है ?
चाहे शरीर में रोगों ने घर बना रखा हो जैसे कि बी पी से लेकर शुगर ,piles ,कमर में दर्द ,हाथ पैरों में दर्द ,खांसी नजला जुकाम सभी बीमारियां हो रही हैं पर हमारा जवाब होता है भाई स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है कोई रोग राग नही है ,बस कभी कभी टांगों में दर्द हो जाता है |
अब सोचने का विषय ये है कि आखिर हम बिना मतलब के भी इतना बड़ा झूठ कैसे बोल लेते हैं क्योँ बोलते हैं ,क्या सामने वाले को अपने बारे में कुछ भी भान नहीं होने देते ,सब कुछ झूठ ही झूठ , और ऐसा मेरे देश कि सम्पूर्ण जनता ही करती है ,आखिर क्योँ कृपया इसका जवाब अवश्य दें ?
और भाई कैसे हो ?
चाहे अंदर से हम कितने ही दुखी हैं परन्तु जवाब देते हैं ,हां भाई सब ठीक है ,आपकी कृपा से या भगवन कि कृपा है ,|
और घर में भाई बंधु सब ठीक तो हैं ?
चाहे भाई बंधुओं ने ऐसी तैसी फेर राखी हो घर में कोहराम मचा रखा हो और रोजाना जूतों से मारते हों पर हमारा जवाब होगा ,हाँ भाई n सब बहुत अच्छे हैं हमारा कहना ही मानते हैं ,हमको बड़ा सम्मान देते हैं |
और भाबी जी का क्या हॉल है गाडी सही चल रही है ?
चाहे घर में रोटी सब्जी बनानी ,या बर्तन साफ़ करने खुद ही पड़ते हों पर हमारा जवाब होगा ,यार तेरी भाबी बहुत अच्छी है भगवन ऐसी पत्नी सभी को दें ,उससे शादी करने के बाद तो मेरे भाग्य ही खुल गए |
और बच्चे सब ठीक ठाक पढ़ रहे हैं ?
चाहे सुथरे गली में गुल्ली डंडा या कंचे ही खेल रहे हों और छटे आवारा हों और पढ़ने के नाम पर किताब उठाकर भी न देखते हों ,पर हमारा जवाब होगा ,भैया बड़े लायक बच्चे हैं बस बड़ा होने पर कोई I A S और कोई इंजीनियर वगैराह तो बन ही जाएगा ,|
आपकी सेवा वगैराह करते हैं ना ?
चाहे उनको रोजाना सोते से उठाना या स्कूल कॉलेज जाने के लिए म्हणत करनी पड़ती हो पर हमारा जवाब होगा ,भैया अच्छे बच्चे हैं बड़ी सेवा करते हैं रात को तो मालिश कराते कराते ही नींद आ जाती है भगवन ऐसे ही २ या ४ बच्चे आपको भी दे |
और काम काज कैसा चल रहा है ?
यदि अपना बिज़नेस है काम काज नहीं चल रहा ,घर खर्च चलाने लायक भी कमाई नहीं हो रही है ,कर्ज लेने वाले पीछे पीछे घूम रहे हैं ,पर jawab हॉगा भाई इतना काम है कि फुर्सत ही नहीं मिलती ,बस सारे दिन दिमाग खराब रहता है काम कर कर के तब कहीं जाकर महीने में लाख रुपया मिल पाता है |
और आपकी सेहत कैसी है ?
चाहे शरीर में रोगों ने घर बना रखा हो जैसे कि बी पी से लेकर शुगर ,piles ,कमर में दर्द ,हाथ पैरों में दर्द ,खांसी नजला जुकाम सभी बीमारियां हो रही हैं पर हमारा जवाब होता है भाई स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है कोई रोग राग नही है ,बस कभी कभी टांगों में दर्द हो जाता है |
अब सोचने का विषय ये है कि आखिर हम बिना मतलब के भी इतना बड़ा झूठ कैसे बोल लेते हैं क्योँ बोलते हैं ,क्या सामने वाले को अपने बारे में कुछ भी भान नहीं होने देते ,सब कुछ झूठ ही झूठ , और ऐसा मेरे देश कि सम्पूर्ण जनता ही करती है ,आखिर क्योँ कृपया इसका जवाब अवश्य दें ?
No comments:
Post a Comment