Monday, February 6, 2017

APNA VOTE KISI KO BHI DO,PAR,

जब भी देश में चुनाव आते हैं तो जनता को  एक चुनॉती पूर्ण फैसला लेना पड़ता है कि वो अपना अमूल्य अधिकार किस पार्टी को ,या किस व्यक्ति को दें और उसके सामने एक असमंजस की स्तिथि उतपन्न हो जाती है क्योँकि उम्मीदवार अच्छा है या फिर अपना सगा है और पार्टी खराब है ,दूसरी तरफ उम्मीदवार बेकार ,बिना पढ़ा लिखा ,बदमाश या बेवकूफ है और पार्टी अच्छी है तो वो अपना वोट किसको दे ,तो भाइयो इस स्तिथि से निकालने हेतु मैंने एक मूलमन्त्र उधृत किया है ,यदि आपको अच्छा लगे तो ग्रहण कर लेना ,यदि नहीं ,तो छोड़ देना ,तो मेरी सलाह है की आप अपना विशेषाधिकार ( वोट )ऐसे व्यक्ति को बिलकुल मत देना चाहे वो कोई भी हो ,
और एक बात बता दूँ पार्टी कोई भी खराब नहीं होती चाहे नै हो या पुरानी झूठे ,बेईमान ,भ्र्ष्टाचारी होते हैं ये नेता जिनको आपने वोट करनी है ।
तो वो निम्नलिखित व्यक्ति हैं
अशिक्षितं =, अर्ध शिक्षित ,क्योँकि वो अपने सामने किसी भी शास्त्र या ज्ञान अथवा सलाह को नहीं समझ सकता ,और नाहीं वो  विधान सभा या संसद में जाकर आपके लिए कुछ कर सकता ।
असत्यभाषी=   ,झूठ बोलने वाला नेता आपको कुछ भी नहीं दिला सकता ,वो खुद को खुदा से कम  नहीं समझता । 
वायदों से मुकरने वाला ,=चुनाव के वक्त तो वायदे पर वायदे करता हो और बाद में मुकर जाता हो या भूल जाता हो अथवा गौर ही ना करता हो ।
फेंकू और जुमलेबाज =   लम्बी लम्बी फेकने वाला ,बिना मतलब की बातें घोटने वाला ,जुमले सुनाने वाला ।
अहसान फरामोश = जो आपके दिए वोट का अहसान भी ना मानता हो ।
 धार्मिक भावना=जो जनता की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर ,दंगे फसाद कराने वाला ।
तानाशाह  = जो अपनी ही अपने चलाता हो ,जनता को पैर के   अंगूठे पर रखता हो ,आपकी भावनाओं की कदर ना करता हो ।
हितैषी = जनता का हितैषी ना हो ,अपनी ही दाढ़ी में घस्सा  लगाता हो ,जनता से विश्वाश्गात करता हो ।
पैसे को बहाता हो = जी हाँ जो आपकी गाढ़ी कमाई पर ऐश करता हो । 
राजनीति ज्ञान =  राजनीति से अज्ञान हो ,चाणक्य जैसा निपुण ना हो ।
आर्थिके  स्तिथि =देश की आर्थिक स्तिथि का ज्ञान ना हो ,वार्ना देश की आर्थिके स्तिथि को भी खराब कर देगा
देश द्रोही = देश के प्रति वफादार ना हो ,।
बाकी जो रह गए हों वो आप भी कुछ सोच लेना ,धन्यवाद ,

No comments:

Post a Comment