हम तो छोड़कर
जाने वाले थे प्रिये
पर तुमने मेरा दामन
अश्रुओं से भर दिया ,
उसे निचोड़कर
सुखाने की फ़िराक में
हम तुम्हें छोड़कर
जाना ही भूल गये |
जाने वाले थे प्रिये
पर तुमने मेरा दामन
अश्रुओं से भर दिया ,
उसे निचोड़कर
सुखाने की फ़िराक में
हम तुम्हें छोड़कर
जाना ही भूल गये |
No comments:
Post a Comment