Thursday, October 16, 2014

सद्कर्म करने में बुरा क्या है

अपने  जीवन को हम गिरवी रखकर भी किसी की सेवा कर सकें तो उसमे बुरा क्या है ,
यदि अपना धन खर्च करके किसी की भूख मिटा सकें तो उसमे बुरा क्या है ,
यदि अपना खून पिलाकर किसी की प्यास बुझा सकें तो उसमे बुरा क्या है ,
यदि अपनी जिंदगी को दाव पर लगाकर डूबते को बचा सकें तो उसमे बुरा क्या है ,
यदि अपने मान सम्मान को मिटाकर भी किसी को चरित्रहीन होने से बचा लें तो उसमे बुरा क्या है
अपनी चर्म की जूतियां बनाकर भी अपने माता पिता को पहिना दें तो उसमे बुरा क्या है ,
यदि अपने आपको भुलाकर भी मित्रता को बचा लें तो उसमे बुरा क्या है ,
यदि हम अपने ह्रदय को बड़ा करके सम्पूर्ण संसार को उसमे बसा लें तो उसमे बुरा क्या है
क्योँ ना  हम लोकतंत्र को बचाने के लिए गुंडे मवाली ,भ्र्ष्टाचारी असत्य भाषी नेताओं को अपने अधिकार (वोट )से वंचित रखें |

No comments:

Post a Comment