Saturday, June 30, 2018

BABA NAGARJUN KA JNMDIN



आज बाबा कविवर स्वर्गीय ,नागार्जुन का जन्मदिन हैं ,( ३०जून १९११ )
इस उपलक्ष्य में एक कविता ,

मत खोजो
तुम मुझको
मैं आज भी
छिपा हुआ हूँ
शब्दों में ,
पुस्तकें खोल कर देखो मेरी
पाऊँगा
उनके अंत:स्थल में ,
मरा नहीं
मैं लीन  हुआ हूँ
आत्मा के
सुन्दर आँचल में ,
तन दग्ध हुआ
आवश्यक था
शब्द नहीं बचे थे
मेरी श्वाँसों  में

कांता प्रकाश चौहान

Wednesday, June 6, 2018

desh ki janta ne congres hi ko kyoun chuna

क्या जनता अन्याय कर रही है भाजपा के साथ ?
नहीं ,ठीक कर रही है

इसे देश की जनता ने कांग्रेस को दिए ६० साल और भाजपा को ४ साल में पिछवाड़े पर लात मरने को तैयार खड़े हैं ,ऐसा क्योँ ?क्योँकि मोदी जी , देश विदेश ,शहर ,कस्बे ,गाँव गाँव सभी जगह दिखा रहे हैं अपना रूप विकराल ,देश की जनता को पता था कि यदि देश इनको दे दिया तो ये बर्बाद करके छोड़ेगें ,
और वास्तव में देश को इन्होने ४ साल में ही  ऐसा कर दिया की जनता कर रही त्राहि त्राहि , और खुद हो रहे मालामाल ,

Monday, June 4, 2018

g s t & e way bill


जी एस टी & ई वे बिल 
यदि मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने दिल्ली को अपनी बनाना है तो जी एस टी की तो कोई बात नहीं परन्तु दिल्ली को ई वे बिल से बचाना पडेगा ,नहीं तो दिल्ली का व्यापारी वर्ग और मजदूर तबका खत्म हो जाएगा ,जबकि भाजपा ने और मोदी जी ने ,नॉट बंदी  और सीलिंग की मार से तो पहले ही दिल्ली वासियों की कमर तोड़ रखी है,बची खुची तो खत्म होगी ही ,परन्तु साथ में केजरीवाल जी की राजनीती का भी अंत हो जाएगा और मोदी जी यही चाहते हैं यानी की केजरीवाल जी को दिल्ली से  भगाना क्योँकि वो ३ वर्ष  पहली हार  को अभी तकपचा नहीं पाए हैं,वैसे तो जी एस टी  ने सम्पूर्ण देश की ही कमर तोड़ राखी है ,परन्तु दिल्ली और केजरीवाल जी उनके निशाने पर हैं 
और मोदी जी जानते हैं की २०१९ में वो नहीं आएंगे इसलिए वो सम्पूर्ण देश को अपनी हसरतें पूरी करने हेतु नेस्तनाबूद करने में लगे हैं   

Friday, June 1, 2018

मजबूरी का नाम महात्मा गांधी
जबरदस्ती का नाम मोदी 
धींगा मुस्ती का नाम संसद