देश में सर्कार देशी या विदेशी
क्यां कोई बताएगा कि ?
जो मोदी या भाजपा सरकार वर्तमान में सत्ता में है क्या ये हमारे देश की ही सरकार है या विदेश की है ,
क्योँकि हमारे प्रधानमंत्री अधिकतर विदेशों में ही रहते हैं और वहाँ की विचार धारा और शासन करने का तरीका वहीँ से शायद सीखकर आते हैं और जैसे ही देश में आतें हैं कोई न कोई नया शगूफा छोड़ देते हैं और फिर उस शगूफे से जनता को परेशान करके या परेशानी में छोड़कर और अपने पिछवाड़े वालों को समझा बुझाकर फिर विदेश भाग जाते हैं
वैसे भी वो ज्यादातर खरीदारी भी विदेशों से ही करते हैं जैसे काफी माल चीन से आता ही रहता है दुश्मनी भी है और व्यापार भी हो रहा है यही पाकिस्तान के साथ भी हो रहा है और भी दुनिया भर के कलपुर्जे ,जेट ,हवाई जहाज ,ड्रोन कपडे ,चावल दालें ,विदेशों से ही आ रही हैं जबकि हमारे देश में भी इन सबकी कमी नहीं है फिर भी विदेशी माल ,शायद उनको अपने देश में निर्मित या पैदा हुई वस्तुओं से खास प्यार नहीं है ,फिर भी देश के सबसे बड़े देश भक्त कहलाते है उनके अंध भक्तों के द्वारा |
में तो उनको एक ही सलाह दे सकता हूँ की वो अपना परमानेनेट दफ्तर कही यूरोप या फिर एशिया अथवा अमेरिका में ही बना लें कम से कम आने जानें का करोड़ों रुपया तो खर्च नहीं होगा ,देश तो पिछवाड़े वाले चलाते ही रहेंगे
बस आप एक बार २०१९ में चुनावों के वक्त आ जाना और E V M से चुनाव कराकर ,जीतकर फिर अपने दफ्तर में पहुँच जाना ,
No comments:
Post a Comment