हम भी किसी से पर्दा करें ही क्योँ
जब सभी यहां बेपर्दा हो गए हैं |
कोई भी नहीं पूछता कि
क्या हाल है हमारा
गर कोई पूछता भी है तो
वो भी है हमारे जैसा बेचारा |
हम बंदिशों के बावजूद भी
आजाद पंछी ही बने रहे
जवानी भर उड़ते रहे और
बुढ़ापे में संजीदगी में खो गए |
जब सभी यहां बेपर्दा हो गए हैं |
कोई भी नहीं पूछता कि
क्या हाल है हमारा
गर कोई पूछता भी है तो
वो भी है हमारे जैसा बेचारा |
हम बंदिशों के बावजूद भी
आजाद पंछी ही बने रहे
जवानी भर उड़ते रहे और
बुढ़ापे में संजीदगी में खो गए |
No comments:
Post a Comment