मुझे अपनी आस्तीनों में
सांप पालने का शौक था
शौक को परवान चढ़ाकर
बिरादरी में प्रसिद्ध हो गए
परेशानी है ,सांप तो गए
पर काटे के निशाँ बाकी हैं
सांप पालने का शौक था
शौक को परवान चढ़ाकर
बिरादरी में प्रसिद्ध हो गए
परेशानी है ,सांप तो गए
पर काटे के निशाँ बाकी हैं
No comments:
Post a Comment