हम तुम जब
अंतिम बार मिले थे
तब से लेकर आज तक
ज्ञात नहीं तुम कहाँ हो
और मैं कहाँ हूँ ,
पर जो वायदा तुमसे किया था
उसे आज तक निभा रहा हूँ
हर वक्त तुम्हारी यादों को
ह्रदय में बसाए हुए हूँ ,
बस इतना ही नहीं
सोते वक्त भी
तुम्हारी मनमोहक छवि को
अपनी पलकों में बसाए हुए हूँ ,
तुम्हारी कल्पना तो वफ़ा थी
मैं बेवफाई का गम उठाये हुए हूँ
कभी माफ़ नहीं करूंगा खुद को
एक ये ही जहमत उठाये हुए हूँ
अलविदा ,
अंतिम बार मिले थे
तब से लेकर आज तक
ज्ञात नहीं तुम कहाँ हो
और मैं कहाँ हूँ ,
पर जो वायदा तुमसे किया था
उसे आज तक निभा रहा हूँ
हर वक्त तुम्हारी यादों को
ह्रदय में बसाए हुए हूँ ,
बस इतना ही नहीं
सोते वक्त भी
तुम्हारी मनमोहक छवि को
अपनी पलकों में बसाए हुए हूँ ,
तुम्हारी कल्पना तो वफ़ा थी
मैं बेवफाई का गम उठाये हुए हूँ
कभी माफ़ नहीं करूंगा खुद को
एक ये ही जहमत उठाये हुए हूँ
अलविदा ,
No comments:
Post a Comment