Wednesday, July 21, 2010

दिल्ली जलबोर्ड

कल और आज दिल्ली में जगह जगह दिल्ली जलबोर्ड के पानी को लेकर प्रदर्शन और आन्दोलन हुए ,मीडिया भी दिल्ली जलबोर्ड कि तारीफ़ चस्के के साथ अच्छी तरह से टी ,वी ,चनलों प़र दिखा दिखा कर जनता कि वाहवाही लूट रहा था ,जो पानी बोतलों में भर भर के दिखा रहे थे उनको देखकर तो लगता था कि दिल्ली जलबोर्ड वास्तव में बधाई का पात्र है उसके लिए इस संस्थान कि जितनी तारीफ़ कि जाए थोड़ी ही है ,और उस पानी में गंदगी के साथ साथ जो कीड़े बुलबुला रहे थे उनको देखकर भी ऐसा लग रहा था कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी बहुत दयालु हैं जो कि आदमियों और पशुओं के साथ साथ कीड़ों का भी भरपूर ख़याल रखते हैं ,
वैसे पानी देखने में ऐसा लगता था जैसे कि गोलगप्पों का पानी हो और दिल्ली वाले बजाय गिलास या कटोरों के यदि थोड़ा सा नमक और मिला कर गोलगप्पों में भरकर पी लें तो शायद जनता को बिमारी लगने के बजाय ,पेट कि सारी बीमारियों का इलाज ही हो जाएगा ,और डाक्टर के पास जाने कि भी जरूरत नहीं पड़ेगी ,
बहुत बहुत धन्यवाद दिल्ली जल बोर्ड , दिल्ली वासी आपको हमेशा याद रखेंगे ,

No comments:

Post a Comment